About Guashala

Donations received by the Gaushala are exempted U/S 80-G of Income Tax Act, 1961

OLD GAUSHALA PICTURES ------------------------------------ NEW GAUSHALA PICTURES





About Gaushala

1956 में मंडी गोबिंदगढ़ के एक धार्मिक, सामाजिक व् सनातन धर्मी विचारों के पूज्य सज्जन के मनं में गउओं की बिगड़ी हालत को देख कर विचार आया की इस नगर में एक  गऊशाला  होनी चाहिए , उस व्यक्ति ने गऊशाला के लिए नगर के प्रमुख सज्जनों के साथ वार-२ मीटिंग करके कुछ फंड इकठा किया और श्री बाबु राम भावरा, श्री रामजीदास धीमान , श्री चानन  राम , श्री मदन लाल गोयल और दरोगा प्रीतम सिंह के सहयोग से 18.6.1956 को गऊशाला का शुभारम्भ किया | उस परमार्थी सज्जन का सपना साकार हुआ और वे सज्जन हैं हमारे मार्गदर्शक भक्त नोराता राम जी अगरवाल | 
गऊशाला की गउओं  के लिए चारा दाना पैदा करने के लिए श्री राज कुमार भाटिया कंट्रोलर श्री कृष्ण गऊशाला ने बड़े प्रयास से और श्री रामजी दास धीमान , श्री गजानंद गोयल और श्री चानन राम के सहयोग से 30-4-1960 को 62 बीघा ,1-8-1961 को 5 बीघा 19 बिस्वे और 5-11-1963 को 25 बीघा जमीन खरीदी | इस जमीन में दो  टूब्वेल्ल , एक ट्रैक्टर , दो ट्राली कार्यरत हैं | इस ज़मीन में हरे चारे व् दाने की बिजाई होती है जो गउओं के ही काम आता है |

1991 में प्रधान श्री अशोक कुमार बर्देजा और सेक्रेटरी श्री गुर्दित्तामल नागपाल की अगवाई में इसी गऊशाला का दूसरा भाग शुरू किया गया जिसकी उसारी दोनों ने सभी दानी सज्जनों को साथ लेकर शुरू करवाई | आज उसी गऊशाला में 900 के करीब गउओं की देखभाल की जाती है जो की 1991 से शुरू हुई गऊशाला से दुग्गनी संख्या है | 

आज इस गऊशाला में बढती हुई गउओं की संख्या को देखते हुई इस गऊशाला का पुर्ननिर्माण किया जा रहा है | पुराने शेडों को तोड़ कर नए लेंटर , खुर्लियों का निर्माण सब दानी सज्जनों के सहयोग से किया जा रहा है |

गाय सेवा सबसे उत्तम -गाय सेवा से बढकर कोई दान पुण्य नहीं है| गाय सेवा दुखों का नाश करने वाली तथा सुखों को देने वाली है , यह संकट में सहाय , मनोकामना सिद्ध करने वाली , अंतिम समय में दुखों से छुड़ाने वाली तथा भवसागर से पार करने वाली है | इसलिए भगवान् श्री कृष्ण ने भी लाखों गुओं की सेवा करके दूध की नदिया बहा दी थी , उस समय दूध कभी मोल नहीं बिकता था | गाय के अन्दर 33 करोड़ देवी देवता निवास करते हैं , इसलिए गाय की सेवा तथा पूजा करना सब देवताओं की पूजा के समान है -

अगर कोई दानी सज्जन गऊ सेवा में विशवास रखता हो और अपना सहयोग देना चाहता है तो श्री कृष्ण गऊशाला की और से एक सकीम शुरू की गयी है जिसके अन्तरगत अगर कोई सज्जन दान देना चाहता है तो उसके लिए हमने Rs. 500/ 1 COW प्रति माह पर COW ADOPTION स्कीम शुरू की है | अगर कोई सज्जन दान देना चाहता है तो वो 1 से लेकर जितनी चाहे गउओं को ADOPT कर सकता है | आपके पैसे से गउओं को नियमित तोर से हर महीने चारा डाला जाएगा और देख रेख की जायेगी | अभी तक इस सकीम के तहत तकरीबन  250 से ऊपर MEMBERS बन चुके हैं और गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं |

तो सभी सज्जनों से निवेदन है की ज्यादा से ज्यादा गउओं को ADOPT करके अपना जीवन सफल बनाये |

COW ADOPT करने के लिए और दान देने के लिए नीचे लिखे पते पर संपर्क करें | COW ADOPTION स्कीम के तहत गउओं को ADOPT करने के लिए नीचे दी गयी बैंक DETAILS में गाय की संख्या के हिसाब से पैसे जमा करवाए |

For Any Donation Through Cash, Cheque/DD, Wire Transfer

श्री कृष्ण गऊशाला (रजि.)
नज़दीक श्री अगरसेन पार्क 
मंडी गोबिंदगढ़ -147301
फतेहगढ़ साहिब, पंजाब .
PHONE NO: +91-1765-256271

Bank Details  :
A/C Name: Shri Krishna Gaushalla Mandi Gobindgarh
Bank name: State bank of Patiala , Mandi Gobindgarh
A/C No. 55033545971 





From : 
श्री अशोक कुमार बद्रेजा                                     श्री गुर्दित्तामल नागपाल
(अध्यक्ष )                                                        (सचिव)